रोमानिया में मालकिन की मौत के बाद पालतू कुत्तों ने खाया उसका आधा शव
बुखारेस्ट (रोमानिया) की एक 34-वर्षीय महिला की अपने फ्लैट में मौत के बाद उसके पालतू कुत्तों ने उसके शव को आधा खा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, परिजन को महिला की मौत का पता 5 दिनों बाद चला जब कॉल का जवाब न मिलने पर वे उसके फ्लैट पर पहुंचे थे। बकौल रिपोर्ट्स, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।