रामपुर में बादल फटने से सड़क मार्ग तथा पेयजल योजनाएं हुई प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार रात को बादल फटने से 30 मीटर सड़क बह गई है। इसके साथ ही पेयजल योजनाओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है। नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जान माल का नुकसान नहीं है, लेकिन सड़क और आईपीएच विभाग की स्कीमों को क्षति पहुंची है।