रेयर अर्थ मैगनेट के संकट के बीच मारुति सुज़ुकी ने घटाया इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोडक्शन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन द्वारा रेयर अर्थ मैगनेट की सप्लाई में कटौती किए जाने बीच मारुति सुज़ुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) 'ई-विटारा' के लिए प्रोडक्शन टारगेट्स को कम कर दिया है। कंपनी 26,500 'ई-विटारा' के प्रोडक्शन टारगेट को 8,200 कर रही है। बकौल रिपोर्ट, कंपनी की अब भी 67,000-ईवी का प्रोडक्शन पूरा करने की योजना है।