रियल-मनी गेम्स पर सरकार के बैन के बाद आगे क्या है MPL का प्लान? को-फाउंडर ने बताया

ऑनलाइन मनी गेम्स पर सरकारी बैन के बाद मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के को-फाउंडर साई श्रीनिवास ने कहा है, "ग्रुप को एम-लीग का 50% रेवेन्यू भारत से मिलता था जो...अब नहीं मिलेगा।" उन्होंने कहा, "अब कंपनी को भारत में एक नया बिज़नेस मॉडल ढूंढने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।" बकौल श्रीनिवास, कंपनी भारत में 60-80% कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

Load More