रील बनाने के लिए बिहार में रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक, ट्रेन गुज़रने के बाद हो गया खड़ा
बिहार में रील बनाने के लिए खतरनाक स्टंट करते लड़के का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह ट्रेन को आता देख पटरी पर लेट जाता है और ट्रेन के गुज़रने के बाद खड़ा हो जाता है। कई लोगों ने उसकी आलोचना की और एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "इसे ज़्यादा सपोर्ट मत करो वरना ये और ऐसे वीडियो बनाता रहेगा।"