रेल मंत्रालय ने कई राज्यों को आज दी नई ट्रेनों की सौगात, जानें रूट्स
रेल मंत्रालय ने रविवार को गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को जोड़ने वाली तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों से गुज़रेगी। रीवा-पुणे एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रेगी।