रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताए पार्टनर संग कम्पैटिबिलिटी चेक करने के 4 तरीके
रिलेशनशिप एक्सपर्ट जिलियन टूरेकी ने पार्टनर संग कम्पैटिबिलिटी चेक करने के तरीके बताए हैं। पार्टनर चुनते समय अपने दिल की सुनें, जबतक किसी के लिए पूरी तरह आश्वस्त न हों आगे न बढ़ें, ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपको भावनात्मक रूप से समझता हो और सावधानी से ऐसा पार्टनर चुनें जो आपको महत्व दे और आपकी बात पर ध्यान दे।