रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाएगी यह कंपनी, मिला ₹132 करोड़ का ऑर्डर

रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाने वाली कंपनी एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड को साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹132.95 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह काम 18 महीने में पूरा करना है। गौरतलब है कि बीते 3 महीने में यह स्टॉक निवेशकों को 42% का मोटा रिटर्न देने में सफल रहा है।

Load More