रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर, ज़िंदा मुर्गा और पत्थर रखने वाला यूट्यूबर यूपी में हुआ गिरफ्तार
गुलज़ार शेख नामक एक यूट्यूबर को प्रयागराज (यूपी) में लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुलज़ार ने अपने वीडियो पर व्यूज़ पाने के लिए रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर, साइकल, और पत्थर जैसी चीज़ें रखी थीं। एक वीडियो में उसे ज़िंदा मुर्गे को पटरी पर बांधते हुए देखा जा सकता है।