राष्ट्रपति ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी मंज़ूरी
'पीटीआई' के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में मुकदमा चलाने की मंज़ूरी दे दी। ईडी ने पिछले वर्ष लालू व अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। लालू पर रेल मंत्री रहते लोगों से ज़मीनें लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी देने का आरोप है।