रूसी नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में गाया कृष्ण भजन, वीडियो आया सामने
16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को कज़ान (रूस) पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रूसी नागरिकों ने कृष्ण भजन गाया। एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें रूसी नागरिकों द्वारा भजन गाए जाने के दौरान पीएम को हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय दौरा है।