रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की इज़रायल-ईरान युद्ध रोकने की मांग, ट्रंप से की बात
इज़रायल व ईरान में बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त होने पर सहमति जताई है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि इज़रायल ने सैन्य कार्रवाई के तहत ईरान में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं।