रूसी सेना ने हमारे इलाके में 'बफर ज़ोन' बनाने के लिए 4 गांवों पर किया कब्ज़ा: यूक्रेन

यूक्रेन में सुमी क्षेत्र के गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के इलाके में 'बफर ज़ोन' बनाने के लिए 4-गांवों पर कब्ज़ा किया है जिनके नाम नोवेनके, बासिवका, वेसेलिवका और ज़ुरावका हैं। उन्होंने कहा कि दुश्मन 'बफर ज़ोन' बनाने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा और सेना स्थिति को नियंत्रित कर रही है।

Load More