रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 'सीक्रेट बेटे' की तस्वीर पहली बार आई सामने

टेलीग्राम चैनल VChK-OGPU ने 10 वर्षीय लड़के की तस्वीर शेयर की है जिसको लेकर दावा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 'सीक्रेट बेटा' है। चैनल के मुताबिक, लड़के का नाम इवान व्लादिमीरोविच पुतिन है। इवान कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अलीना कबायवा के दो बेटों में से एक है।

Load More