रूस में पेश किया गया ब्रिक्स का 200 की मुद्रा का 'नोट', सामने आई तस्वीर
रूस में चल रहे सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनैशनल इकोनॉमिक फोरम (एसपीआईईएफ) 2025 में ब्रिक्स का 200 की मुद्रा का प्रतीकात्मक नोट पेश किया गया है और रूसी चैनल 'आरटी' ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। इस बैंक नोट पर पक्षी जीवन के प्रतीक और सदस्य एवं साझेदार देशों के झंडे दर्शाए गए हैं। इसमें भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी शामिल है।