रोहित शर्मा ODI में भारत की कप्तानी करते रहेंगे, BCCI ने की पुष्टि
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने उनके लिए एक X पोस्ट करते हुए बताया है कि वह वनडे क्रिकेट में भारत की कप्तानी जारी रखेंगे। बीसीसीआई ने लिखा, "शुक्रिया कप्तान, टेस्ट में एक युग का अंत...हिटमैन, हमें आप पर गर्व है।" 38 वर्षीय रोहित ने अपने करियर में 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए।