रोहित शर्मा के साथ शेयर्ड रूम में गर्लफ्रेंड लेकर गए थे शिखर धवन, किताब में खोला पुराना राज़
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने आत्मकथा में बताया है कि 2006 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह अपनी गर्लफ्रेंड को चुपके से होटल रूम में ले गए थे जिसमें वह रोहित शर्मा के साथ रहते थे। उन्होंने लिखा, "कभी-कभी रोहित कहते थे- 'क्या तुम मुझे सोने दोगे?'" बकौल किताब, एक सिलेक्टर ने धवन को गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया था।