राहुल गांधी से हेल्पलाइन 181 का बखान कर रही थीं रायबरेली DM, राहुल के फोन लगाने पर खुली पोल
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ज़िले के सभी विधायकों और अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन 181 का बखान किया तो राहुल ने 181 पर फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। राहुल ने कहा, "मेरा फोन नहीं उठा...तो कैसी सुरक्षा है आपकी?"