रोज़ एक ही प्लास्टिक बोतल में पानी भरकर पीना खतरनाक, हो सकता है टॉयलेट सीट जितना गंदा
डॉक्टरों ने प्लास्टिक की एक बोतल में बार-बार पानी भरकर पीने से मना किया है और बताया कि यह टॉयलेट सीट से भी ज़्यादा गंदा होता है। अध्ययनों के अनुसार, इन बोतलों में 40,000 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्लास्टिक बोतलों को 1-साल में बदल लेना चाहिए और हर रोज़ बोतल व ढक्कन को धोना चाहिए।