रोज़ खाली पेट लहसुन खाती हैं सोहा अली खान, बताए इसके फायदे और किसे नहीं खाना चाहिए
अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया है कि वह सुबह खाली पेट लहसुन खाती हैं और 'जादुई' तत्व ऐलिसिन के ऐक्टिवेट होने तक इसे चबाती हैं। उन्होंने कहा, "लहसुन इम्युनिटी बढ़ाने, गट हेल्थ...संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। ब्लड थिनर्स लेने वाले, पेट में सेंसेटिविटी से जूझने वाले या सर्जरी की योजना बनाने वाले लोग डॉक्टर से पूछकर लहसुन खाएं।"