रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के जवानों के सामने पढ़ा श्री रामचरितमानस का दोहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए श्री रामचरितमानस का दोहा 'निसिचर हीन करउँ महि भुज उठाइ पन कीन्ह' बोला। अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा, "जिस प्रकार भगवान राम ने...अपनी भुजाएं उठाकर धरती को राक्षस विहीन करने का प्रण लिया था...वैसे हमने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।"