रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव ने बहनों से की अपील, बोले- एक राखी मेरे नाम की भी बांधें
बिहार चुनाव-2025 के मद्देनज़र आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को 2 पेज का खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने चुनावी वादे गिनाकर बहनों से तेजस्वी के नाम की भी एक राखी बांधने की अपील की है। उन्होंने कहा, "आपका तेजस्वी भैया हर घर में नहीं आ सकता लेकिन हर बहन के लिए...नीतियां बना रहा है।"