रणधीर कपूर ने मुझे 'सेक्सी' नाम दिया था जिसे सलमान ने 'सेक्सी सर' में बदल दिया: शरत
अभिनेता शरत सक्सेना ने 'बॉलीवुड हंगामा' से कहा कि सरनेम के कारण रणधीर कपूर ने उन्हें 'सेक्सी' नाम दिया था जिसके बाद अमिताभ बच्चन भी उन्हें इसी नाम से बुलाते थे। उन्होंने कहा, "सलमान खान ने इसे 'सेक्सी सर' में बदल दिया।" बकौल शरत, "पुराने लोगों में...सबसे ज़्यादा विनोद खन्ना के साथ काम करना पसंद था...वह बहुत इज़्ज़त देते थे।"