रणबीर कपूर ने इस फिल्म के एक सीन के लिए दिए थे 52 रीटेक

फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बताया है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के एक सीन के लिए 52 रीटेक दिए थे। उन्होंने अभिनेता की तारीफ कर कहा, "मैंने उन्हें सेट पर कभी शिकायत करते नहीं देखा...हमने लगातार 16-घंटे शूट किया...गर्मी के कारण रात 9-सुबह 6 बजे तक शूटिंग की...लेकिन उन्होंने एक बार भी शिकायत नहीं की।"

Load More