रतन टाटा का कुत्ता एक बार खो गया था, सूट व टाई पहने लोग उसकी तलाश में दौड़ रहे थे: नीरा राडिया

करीब 12 वर्षों तक टाटा समूह के जनसंपर्क को संभालने वालीं पूर्व कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया ने बताया है कि एक बार दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का कुत्ता जैकी मुंबई के मरीन ड्राइव में खो गया था। नीरा ने कहा, "फॉर्मल और टाई पहने हुए 4-5 पीआर प्रोफेशनल एक कुत्ते की तलाश में दौड़ रहे थे...बाद में जैकी मिल गया।"

Load More