रतन टाटा के नाम से वायरल हुई साइकल चलाते लड़के की तस्वीर है AI जेनरेटेड
पीटीआई के अनुसार, रतन टाटा बताकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई साइकल चलाते एक नौजवान लड़के की तस्वीर एआई से बनाई गई है। एक यूज़र ने इस एआई तस्वीर को X पर शेयर किया था और पोस्ट पर कैप्शन दिया था, "युवा रतन टाटा सर काम पर जाते हुए।" रतन टाटा का हाल ही में निधन हुआ है।