रविवार होने के बावजूद 31 मार्च को क्यों खुले रहेंगे बैंक?

आरबीआई ने बैंकों को चालू वित्त वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च (रविवार) को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने को कहा है। आरबीआई ने कहा, "सरकार ने बैंकों से सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के काम में लगीं...शाखाओं को....लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है...ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सरकारी लेनदेन हो सकें।"

Load More