रवीना टंडन और उनकी बेटी ने वायरल सॉन्ग 'साडा कुत्ता कुत्ता' पर किया डांस; वीडियो आया सामने

अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा ने यशराज मुखाटे के वायरल सॉन्ग 'साडा कुत्ता कुत्ता' पर डांस कर इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह गाना बिग बॉस 13 प्रतिभागी शहनाज़ गिल की लाइन 'तौडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' पर आधारित है और यशराज ने इसमें 'मोहब्बतें' फिल्म के ढोल की बीट डालकर इसे रैप-सॉन्ग बना दिया।

Load More