रसोई में खाना पकाने के धुएं से महिलाओं में बढ़ रहा लंग कैंसर का खतरा: गायनोकॉलोजिस्ट

वियतनाम के गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. बाक सी चियो के अनुसार, खाना पकाते समय निकलने वाले धुएं से महिलाओं में फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक महिला को कैंसर हुआ जिसने कभी धूम्रपान नहीं किया लेकिन उसकी रसोई में खाना पकते समय धुआं बहुत उठता है और रसोई में खिड़कियां, हुड या एग्ज़ॉस्ट फैन नहीं है।

Load More