रहीमयार खान एयरबेस पर भारत के हमले के बाद रनवे पर बन गया था विशाल क्रेटर, वीडियो जारी
एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की पीसी में वीडियो जारी कर बताया कि पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद रनवे पर एक विशाल क्रेटर बन गया था। उन्होंने बताया, "इससे आप हमारे हथियारों की सटीकता का अंदाज़ा लगा सकते हैं।" वहीं, रहीमयार खान एयरबेस का रनवे बंद कर दिया गया है।