राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरईईटी लेवल-2 के 6 विषयों का रिज़ल्ट किया जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) लेवल-2 (कक्षा 6-8 तक) के 6 विषयों का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम के अनुसार, अंग्रेज़ी में 62, गणित में 61, सामाजिक अध्ययन में 57, हिंदी में 19, संस्कृत में 15 और उर्दू में 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।