राजस्थान के ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के विजेताओं को मिलेंगे क्या-क्या पुरस्कार व लाभ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के विजेताओं को ट्रैकसूट, मेडल व पारितोषिक दिए जाएंगे और संविदा भर्तियों में भी प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन खेलों में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को टी-शर्ट दी जाएगी और विजेताओं को बेहतर कोचिंग व प्रशिक्षण भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।