राजस्थान में टीचर के कहने पर दो छात्रों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, एक के कान का पर्दा फटा
हनुमानगढ़ (राजस्थान) में एक टीचर ने दो छात्रों को एक-दूसरे को 20-20 थप्पड़ लगाने को कहा जिसमें 7वीं के 12-वर्षीय छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र के पिता के मुताबिक, अभी छात्र की दवाइयां चल रही थीं इस बीच टीचर ने प्राचार्य के कहने पर उसे दोबारा थप्पड़ जड़ दिए। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।