रामलीला मंडली लखनऊ आई थी, जान कर हैरान हुआ कि सभी पात्र मुस्लिम थे: सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि लखनऊ आई इंडोनेशिया की एक रामलीला मंडली को देखकर वह 'हैरान' थे क्योंकि 'इसके सभी पात्र मुस्लिम' थे। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे (मंडली) कहा कि आप मुस्लिम होकर राम, सीता या हनुमान बने थे।" बकौल योगी, मंडली ने कहा कि 'हमारे यहां लोग बड़ी श्रद्धा से राम का सम्मान करते हैं'।