'रामायण' में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखी पति से मिलने की कहानी
'रामायण' में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर पति हेमंत टोपीवाला से पहली मुलाकात के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, "पति का परिवार 1961 से पारंपरिक भारतीय सौंदर्य प्रसाधन बना रहा है...अपनी पहली फिल्म के एक सीन में, मैं एक ऐड फिल्म की मॉडल थी, जो 'श्रृंगार' काजल के लिए था...शूटिंग पर हेमंत आए...जो हमारी पहली मुलाकात थी।"