रूस ने किया जानवरों के लिए दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन की खेप का उत्पादन
रूस के कृषि नियामक ने कहा है कि देश ने जानवरों के लिए दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन की खेप का उत्पादन किया है। बतौर नियामक, 17,000 खुराकों का पहला बैच रूस के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा। परीक्षण में पाया गया था कि यह Carnivac-Cov वैक्सीन कुत्तों, बिल्लियों, लोमड़ियों और मिंक में वायरस के खिलाफ ऐंटीबॉडीज़ उत्पन्न करती है।