रूसी सेना ने डोनेट्स्क व लुहान्स्क से 2,389 यूक्रेनी बच्चों का अपहरण किया: अमेरिकी दूतावास
यूक्रेन के कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि रूस ने 2,389 यूक्रेनी बच्चों का अपहरण किया है। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "2,389 यूक्रेनी बच्चों को लुहान्स्क और डोनेट्स्क ओब्लास्ट के रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों से अवैध रूप से हटाकर रूस ले जाया गया है। यह सहायता नहीं है...यह अपहरण है।"