रेल की पटरी पर सो रहे 14 प्रवासी मज़दूरों की महाराष्ट्र में ट्रेन के नीचे आने से मौत
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में शुक्रवार को एक मालगाड़ी के नीचे आने से 14 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई। बतौर पुलिस, भुसावल से जालना तक पैदल चल रहे ये मज़दूर मध्य प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये सभी रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकने के कारण रेल की पटरियों पर ही सो गए थे।