रोल्स-रॉयस ने पेश किया ई-प्लेन, सबसे तेज़ ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने का उद्देश्य

ब्रिटिश लग्ज़री वाहन निर्माता रोल्स-रॉयस ने अपना सिंगल-सीटर इलेक्ट्रिक प्लेन पेश किया है, जिसकी अगले साल मार्च-मई के दौरान उड़ान भरने की उम्मीद है। बतौर कंपनी, दुनिया का सबसे तेज़ ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने के लिए अब इसके इलेक्ट्रिक प्रप्लशन सिस्टम पर काम किया जाएगा। रोल्स-रॉयस के मुताबिक, इस ज़ीरो-एमिशन प्लेन की स्पीड 480 किलोमीटर/घंटा से अधिक रखने का लक्ष्य है।

Load More