लिंक्डइन के COO ने बताया- अगले साल नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा जाएगा कौनसा सवाल

लिंक्डइन के सीओओ डैनियल शेपरो ने बताया है कि अगले साल नौकरी के लिए इंटरव्यू में उम्मीदवारों से मुख्य तौर पर पूछा जाएगा कि 'आप वर्कप्लेस/घर पर एआई का इस्तेमाल कैसे करते हैं'। उन्होंने कहा, "एम्प्लॉयर्स ऐसे लोगों की तलाश करेंगे जो एआई के साथ सहज हों क्योंकि एम्प्लॉयर्स जानते हैं कि एआई को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लाना होगा।"

Load More