लेंसकार्ट के IPO से पहले $15 करोड़ के शेयर बाय बैक करेंगे फाउंडर पीयूष बंसल
लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल कंपनी के आने वाले आईपीओ से पहले मौजूदा निवेशकों से कंपनी की 1.5% से 2% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं। यह डील करीब $150 मिलियन की हो सकती है। बकौल रिपोर्ट, पिछले फंडिंग राउंड्स में बंसल की हिस्सेदारी कुछ कम हो गई थी जिसे वह इस डील से पूरी करना चाहते हैं।