लीक हुई अक्षय-प्रभास की फिल्म 'कन्नप्पा', मेकर्स ने पायरेसी के खिलाफ लिया ऐक्शन

अभिनेता अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज़ के साथ ही इंटरनेट पर लीक हो गई है। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने ऐक्शन लेते हुए यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और 'X' जैसी साइटों से ढेरों लिंक हटवाए जिनके ज़रिए फिल्म की पायरेटेड कॉपी बेची या सर्कुलेट की जा रही थीं। फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को रिलीज़ हुई थी।

Load More