लोगों को वज़न घटाने में मदद कर सकती हैं ध्वनि तरंगें: स्टडी
एक स्टडी के मुताबिक, ध्वनि तरंगों के ज़रिए वज़न घटाया जा सकता है। बकौल स्टडी, ध्वनिक ध्वनि तरंगे (एकॉस्टिक साउंड वेव्स) कोशिकाओं का बर्ताव बदल सकती हैं और शरीर में फैट बनाने से रोकती है। प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने चूहे की मांसपेशियों की कोशिकाओं को ध्वनिक तरंगों के संपर्क में लाया जिससे जीन एक्सप्रेशन में बदलाव देखने को मिला।