लोग अक्सर बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं घड़ी?

लोग अक्सर बाएं हाथ में घड़ी पहनते हैं। घड़ी की डिज़ाइन और डायल की चाबी के चलते बाएं हाथ में घड़ी पहनने से दाएं हाथ से घड़ी को सेट करना या समय देखना आसान हो जाता है। अधिकतर लोग दाएं हाथ से अधिक काम करते हैं और बाएं हाथ में घड़ी पहनने पर काम के दौरान असुविधा कम होती है।

Load More