लोग कहते थे 'इंडस्ट्री में काला रंग नहीं चलेगा', भगवान से रंग बदलने की प्रार्थना करता था: मिथुन

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, "लोग कहते थे...इंडस्ट्री में काला रंग नहीं चलेगा।" उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता 'क्या मेरा रंग बदल सकता है?'...मैंने सोचा ऐसा डांस करूं कि लोग...स्किन के बजाय मेरे पैरों को देखें...ऐसे मैं बन गया सेक्सी, डस्की, बंगाली बाबू।"

Load More