लोग कहते थे 'चुड़ैल लगती है, मर क्यों नहीं जाती': रंग को लेकर ट्रोल होेने पर जेमी लीवर

ऐक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने कहा है कि उन्हें उनकी स्किन कलर की वजह से ट्रोल किया जाता रहा है। उन्होंने कहा, "कई कमेंट्स मिलते थे...(लोग कहते थे) काली है, चुड़ैल लगती है, तुम भद्दी दिखती हो, तुम्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा, तू मर क्यों नहीं जाती।" बकौल जेमी, लोग उन्हें उबटन लगाने को कहते थे।

Load More