लंदन में गे कपल की हत्या करने वाले पॉर्न स्टार का वारदात के बाद नाचने का वीडियो आया सामने

लंदन में एक गे कपल की हत्या करने वाले पॉर्न ऐक्टर योस्टिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह वारदात के बाद नाचता दिख रहा है और उसका शरीर खून सना है। इस हफ्ते उसे 2024 में कपल की हत्या करने, उनके सिर काटने और शवों को सूटकेस में भरकर क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज पर फेंकने का दोषी पाया गया।

Load More