लोन न चुकाने पर बोकारो की महिला के घर को किया गया सील

झारखंड के न्यायालय उपायुक्त सह ज़िला दंडाधिकारी बोकारो के आदेशानुसार एक महिला के घर को सील कर दिया गया। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जरुवा निवासी चदंना देवी ने 2017 में ₹8 लाख का लोन लिया था। हालांकि परिवार ने पैसों की अदायगी के लिए कुछ वक़्त मांगा लेकिन कंपनी ने उनकी एक ना सुनी ।

Load More