लाबुबू डॉल के क्रेज़ के बीच इस साल 200% चढ़ा चीनी खिलौना कंपनी पॉप मार्ट का शेयर
चीन की खिलौना कंपनी पॉप मार्ट के शेयरों में साल की शुरुआत से अबतक करीब 200% की वृद्धि हुई है। लाबुबू डॉल की बढ़ती डिमांड और प्रॉफिट में बढ़ोतरी के कारण इसके शेयरों में यह तेज़ी देखी गई है। दरअसल, इंटरनेट पर इन दिनों लाबुबू डॉल बहुत वायरल है जिसे कई इन्फ्लुएंसर्स और इंटरनैशनल सेलेब्रिटीज़ के पास देखा गया है।