लाबुबू डॉल्स के दुनियाभर में वायरल होने के बाद ₹13,700 करोड़ बढ़ी चीनी CEO की संपत्ति

चीनी खिलौना निर्माता पॉप मार्ट की लाबुबू डॉल्स दुनियाभर में वायरल होने के बाद उसके बिलियनेयर सीईओ वॉन्ग निंग की नेटवर्थ एक ही दिन में $1.6 बिलियन (लगभग ₹13,700 करोड़) बढ़ गई है। फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ अब $18.3 बिलियन है। पॉप मार्ट का ऐप यूएस में सर्वाधिक बार डाउनलोड होने वाली शिपिंग ऐप बन गया है।

Load More